- कोरोना के तांडव से शायद ही कोई डरा ना होगा
- ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रहा है?
Is Herd Immunity Developed In India |
प्रस्तुतकर्ता: टीम आर्टिकल पीडिया (Team Article Pedia)
Published on 7 May 2021 (Last Update: 7 May 2021, 9:11 AM IST)
कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से मौत का तांडव मचाया है, उससे शायद ही ऐसा कोई भारतीय होगा जो सहमा नहीं होगा, डरा नहीं होगा!
ऐसे हालात में जिसको देखो वह परेशान है, किसी न किसी का परिचित हॉस्पिटल में जरूर है, तो बहुत सारे लोगों के परिचित लोग इस लोक को त्याग कर दूसरे लोग में जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में एक्सपोर्ट एक से बढ़कर एक दावे कर रहे हैं।
बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत 'हर्ड इम्युनिटी 'की तरफ बढ़ रहा है?
आपको संभवत जानकारी होगी ही की हर्ड इम्युनिटी का मतलब यह है कि जब देश की बड़ी पापुलेशनकिसी एक वायरस से इफेक्टेड हो जाए और अधिकतर लोगों को टीका लग जाए, तब तमाम इंसानों की बॉडी में एंटीबॉडी का निर्माण हो जाता है। मतलब बड़ी आबादी का शरीर वायरस से लड़ने में सक्षम हो जाता है। इसी स्थिति को 'हर्ड इम्युनिटी' कहते हैं।
हमारा Android app इंस्टाल करें व सिंगल क्लिक पर 'काम का कंटेंट ' पढ़ें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.articlepediaकोई कह रहा है कि टीकाकरण से ही इस खतरनाक स्थिति से बचा जा सकता है, तो कोई कह रहा है कि लॉक डाउन लगाकर इसी स्थिति से बचा जा सकता है। इस बीच
आज तक के एक लेख जिसका लिंक नीचे दिया गया है, उसमें में यह बताया गया है कि भारत में अभी हर्ड इम्युनिटी की स्थिति नहीं आई है। वहीं एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के माध्यम से दिल्ली का उदाहरण देते हुए बताया गया है कि दिल्ली के बारे में सीरो सर्वे में देखा गया कि 50 से 60% लोगों के शरीर में एंटीबॉडी थी।
ऐसे में दावा किया गया था कि दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी डिवेलप हो गई है। किंतु अब स्थिति बदल गई है आईसीएमआर (ICMR) की मानें तो हमारे देश में बड़ी आबादी कोरोना की चपेट में आ सकती है, ऐसे में हर्ड इम्युनिटी की बात बिल्कुल ही बकवास है।
इससे यह स्पष्ट है कि हर्ड इम्युनिटी के बजाय वैक्सीनेशन पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है, क्योंकि वायरस अपना शरीर बदल रहा है और म्यूटेशन हो रहा है। तो अगर आप वैक्सीन इसलिए नहीं लगवा रहे हैं या नहीं लगवाना चाहते हैं क्योंकि आप हर्ड इम्युनिटी के भरोसे बैठे हैं, तो आप अवश्य जान लें कि 'हर्ड इम्युनिटी' को एक्सपर्ट सिरे से खारिज कर रहे हैं।
इस विषय पर अन्य Authentic, Credible Wesbites's Link, जो एक ही टॉपिक पर हैं (Specific Links on this subject) नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप सहज ही पढ़ सकते हैं और इस मुद्दे पर अलग-अलग नजरिये से बेहतरीन जानकारी ले सकते हैं:
- कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी जल्द बनने के आसार नहीं, यूं ही कहर बरपाता रहेगा वायरस: एक्सपर्ट्स (does herd immunity not work against corona as new mutants are challenging this theory)
- कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबले के लिए अभी हर्ड इम्युनिटी से दूर है देश (india is nowhere close to herd immunity say experts)
- क्या होती है हर्ड इम्युनिटी? कोविड 19 से निपटने में कैसे हो सकती है मददगार? (what is herd immunity how can it be helpful in dealing with covid 19)
सम्बंधित विषय के बेहतरीन वीडियोज (Best Videos, related with The World is helping India)
Is Herd Immunity Developed In India
क्या आपको यह Content Piece पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !
Article Pedia - #KaamKaContent (Associate with us) |
** See, which Industries we are covering for Premium Content Solutions!
Web Title: Is Herd Immunity Developed In India, Articles Collection on Specific subject in Hindi,
0 Comments