सरकार के दिशा - निर्देश को मानना हम सभी का परम कर्तव्य

Fixed Menu (yes/no)

सरकार के दिशा - निर्देश को मानना हम सभी का परम कर्तव्य

  • अब कोरोना की 'लगाम' आम 'जनता' के हाथ में... 
  • सरकार और स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से बेहतर करने पर जुटे हैं 
  • मीडिया को भी चाहिए कि सरकार के साथ सकारात्मकता के साथ मिलकर काम करे
Follow Government Guidelines, Covid - 19, Second Wave, Article in Hindi

लेखक: संतोष कुमार तिवारी (Santosh Kumar Tiwari)
Published on 10 May 2021 (Last Update: 10 May 2021, 02:21 PM IST)

जिस तरह देश में कोरोना की भयावहता देखने को मिल रही है। उससे आशंका जताई जा रही है कि इसे रोकने में केवल देश का हर नागरिक, यानि आम जनता ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 
ऐसा इसलिए लग रहा है कि शासन प्रशासन के लाख कहने के बावजूद भी 'जनता' अपने मनमानी कार्यों से परहेज नही कर रही और आज भी बहुत लोग हैं, जो लापरवाही कर रहे हैं। मानो, उनको लगता है कि जैसे कोरोना का संक्रमण उनको प्रभावित नही कर सकता है। कुछ ऐसे लोगो की देखा देखी और लोग भी मनमानी करते हैं। जिससे स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। और लोग अपने दोष को देखना छोड़कर, केवल शासन और प्रशासन को दोष देने में लगे हैं, जबकि खुद अपनी जिम्मेदारी का ध्यान नही है। 

विचार किया जाये तो पता चलता है कि जो भी शासन या प्रशासन के लोग हैं, वे पिछले वर्ष मार्च से ही कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए विविध उपाय बता रहे हैं, और सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन जनता को इस अपील से क्या पड़ी है? 

मनमानी और लापरवाही करना उनके एक-एक बूंद में भरा है, तो सरकार के नियम के आगे अपने को कैसे रोंके? और यही मनमानी और लापरवाही आज पूरे देश पर कहर बन कर टूट रही है और लोग हैं कि केवल सरकार पर ही दोष देने पर तूले हैं। आखिर आप सरकार को दोष देने में आगे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से बनाये गये नियम कानून को पालन करना ही नही चाहते, या करते भी हैं, तो केवल खानापूर्ति। आखिर इस तरह के कार्य से देश से कोरोना महामारी को कैसे समाप्त किया जायेगा?

जब तक देश का हर एक नागरिक इस महामारी की समाप्ति को लेकर संकल्पित होकर सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन नही करेगा, तब तक यह कोरोना देश के लोगो पर अपना प्रभाव ऐसे ही करता रहेगा। 

आर्टिकल पीडिया ऐप इंस्टाल करें व 'काम का कंटेंट ' पढ़ें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.articlepedia

इसलिए अब तो निश्चित हो गया है कि कोरोना नामक घोड़े को आगे बढने से रोकने के लिए उसकी लगाम अब आम जनता के हाथ में है। चाहे जनता अपनी बुद्धि से कोरोना को रोके या अपनी लापरवाही या मनमानी से आगे बढने में सहायक हो। क्योंकि बीते साल से ही सरकार ने अपने स्तर से कई प्रयास किये, कुछ परिणाम अच्छे मिले, लेकिन लोगों की लापरवाही ने सारा बना बनाया खेल बिगाड़ दिया। और देश में कोरोना की रफ्तार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक है, जो कही न कही बेहद चिंताजनक है।

देश में बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और समुचित ईलाज के लिए प्रयासरत है और इस पर काफी सफलता भी सरकार को मिल रही है। लेकिन देश की इतनी आबादी को देखते हुए सभी को एक साथ सुविधा, दवा या ईलाज पहुंचाना बेशक मुश्किल कार्य है। जबकि सरकार और स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से बेहतर करने पर जुटे हैं और इसका परिणाम भी बेहतर दिख रहा है। बस इसमें और सकारात्मक परिणाम तब मिलना प्रारम्भ हो जायेगा, जब आम जनता भी पूरी निष्ठा से सरकार के आदेश का पालन करेगी। 

यदि वैक्सीनेशन पर नजर दौडाई जाये तो पूरे देश की जनता का इतना जल्दी वैक्सीनेशन नही हो पायेगा, क्योंकि इसमें हर राज्य की और खुद सरकार की भी कुछ समस्या है कि इतने कम समय में परे देश की जनता का टीकाकरण किया जा सके। तो यह निश्चित है कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' पर कार्य करना तो एकदम जरूरी है। 
इसके लिए सबसे सही रास्ता यही है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार जो भी दिशा-निर्देश जारी कर रही है, उसे शत प्रतिशत पालन किया जाए और लोगों को भी पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। क्योंकि यदि सरकार के कंधे पर पूरी जिम्मेदारी रखकर हम मनमानी करते रहेंगे, तो इस महामारी को रोकना तो बड़ी बात है, इसे हम तनिक कम भी नही कर सकते हैं। इसलिए सरकार की तरफ से जारी सभी दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करना देश के सभी नागरिकों का राष्ट्रधर्म है।

इस महामारी के दौर में देश में ऐसे भी लोग हैं, जो केवल सरकार की बुराई खोजने और बुराई करने में लगे हैं। जबकि इस नाजुक दौर में विरोधियों और मीडिया को भी चाहिए कि सरकार के साथ सकारात्मकता के साथ मिलकर काम करे और सामूहिक रूप से इस महामारी को सबसे पहले देश से खत्म करने का प्रयास करे। 
फिर बाद में स्थिति सामान्य हो जाने पर राजनीति करे, विरोध करें और जो भी इच्छा हो करें, लेकिन इस नाजुक दौर में सरकार के निर्णयों में सहभागी बनकर सबसे पहले देश को कोरोना महामारी से मुक्त करने में अपनी भूमिका निभाये। 


जो लोग केवल सरकार के विरोध में रहकर केवल नुक्ताचीनी करते हैं, और हर बात को केवल अपने राजनीति के चश्मे से देखते हैं। यदि उनको इस भयावह स्थिति में हालत संभालने को कह दिया जाये तो भाग खड़े होंगे। क्योंकि सरकार जो भी कर रही है, बेशक उस पर सवाल उठाना गलत है। यदि कही कुछ खामियां दिख रही हैं, तो कुछ लापरवाह और भ्रष्टाचारी जिम्मेदार लोगो की वजह से हो रही है। लेकिन इस तरह के मामले नाममात्र हैं। 
बाकी हर जगह सभी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। यदि लापरवाही या मनमानी के मामले दिखते हैं, तो उसके पीछे कही न कही जनता ही जिम्मेदार है, क्योंकि जब सरकार के नियम - कानून की अनदेखी की जायेगी, तो परिणाम तो बेशक भयावह ही होंगे, जिसका असर पूरा देश देख रहा है।

इस महामारी के दौर में कुछ ऐसे मानव के रूप में राक्षस भी हैं, जो मानवता को भूलकर मात्र पैसा कमाने के लिए दवाइयों और आक्सीजन गैस तथा अन्य चीजो की कालाबाजारी करने पर जुटे हैं, जिससे एक गरीब - असहाय और कमजोर वर्ग को इन सुविधाओं का सही लाभ मिलने में दिक्कत हो रही है। हालांकि सरकार इन लोगों पर नजर रख रही है और जहां ऐसे लोग पाये जा रहे हैं, सख्त कार्यवाही भी हो रही है। इस तरह की गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करके जेल भेजना चाहिए।


देश की नाजुक स्थिति में केवल सरकार और प्रशासन के लोगो के ऊपर ही जिम्मेदारी न छोड़ें, खुद अपने भी कर्तव्य का अहसास करते हुए कोरोना महामारी से मुक्ति पाएं। साथ में कोरोना को लेकर बेवजह की अफवाह को मानने व फैलाने से बचें। 

किसी भी तरह की कोई दिक्कत या आशंका होने पर स्थानीय जिले में बने कंट्रोल रूम या अपने चिकित्सक से सलाह लेकर समुचित ईलाज और परहेज करें। बेशक इसके परिणाम बेहतर देखने को मिल रहे हैं। साथ में यह भी प्रण करें कि इस महामारी को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सरकार के तरफ से जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए लोगो को भी प्रेरित करेंगे। 

जब तक यह सोच देश के हर नागरिक के मन में नही पहुंचेगी और लोग अपने कर्तव्य को नही समझेंगे, तो इस महामारी से लड़ना और मुश्किल होगा। बस जरूरत है कि सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की, जिससे इस महामारी से आराम से जीता जा सके। हम सब को सोचना चाहिए कि कोरोना संक्रमण को आगे बढने से रोकने की लगाम अब हमारे हाथ में है। यदि चाहे तो आगे बढेगा नही तो नही बढेगा। लेकिन एक बात तो सच है कि सरकार और आम जनता के संयुक्त प्रयास से भारत देश जल्द ही कोरोना महामारी से मुक्त होगा।

क्या इस लेखक का लेख (Content) आपको पसंद आया?


अस्वीकरण (Disclaimer): लेखों / विचारों के लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी है. Article Pedia अपनी ओर से बेस्ट एडिटोरियल गाइडलाइन्स का पालन करता है. इसके बेहतरी के लिए आपके सुझावों का स्वागत है. हमें 99900 89080 पर अपने सुझाव व्हाट्सअप कर सकते हैं.
क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !


Article Pedia - #KaamKaContent (Associate with us)

** See, which Industries we are covering for Premium Content Solutions!

Web Title:  Follow Government Guidelines, Covid - 19, Second Wave, Article in Hindi, Premium Unique Content Writing on Article Pedia




Post a Comment

0 Comments