आओ रक्तदान करें

Fixed Menu (yes/no)

आओ रक्तदान करें

World Blood Donor Day, 14 June

लेखक: प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम" (Praful Singh)
Published on 14 Jun 2021 (Update: 14 Jun 2021, 4:09 PM IST)

रक्तदान करने वालों, करता हूँ मैं तुम्हें प्रणाम
नवजीवन के हे प्रदाता, रक्त वीर तुमको प्रणाम

है मतलब किसको धरती पर, जीवन बिता जाता है
मतलब, स्वार्थ की भाषा से, सब को तौला जाता है
फेर नज़र को बैठी दुनिया, कब जाने मानवता को
जिसकी उँगली कटती है, वो ही जाने इस ममता को
निर्मम हुए इस कलियुग में, हे जीवनदाता तुम्हें प्रणाम
नवजीवन के हे प्रदाता, रक्त वीर तुमको प्रणाम

उठती है बिन रक्त धरा पर, अर्थी बूढ़े हाथों से
समय बड़ा ही पापी बनकर, खेला है जज्बातों से
पापी है वो आँखें जालिम, रोती ना देख कराहों को
अब भी मानवता जिंदा, है खोले प्रेमी बाँहों को
समझाया है धर्म धरा पर, जीवनदाता तुम्हें प्रणाम
नवजीवन के हे प्रदाता, रक्त वीर तुमको प्रणाम

बहुत सूकुन मिला आज
जब उस शख्स ने आकर पूछा
कि मरीज के क्या लगते हो भाईसाहब
और हमनें खून देते वक्त कहा
"कुछ नहीं"!


युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है। बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है, जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें !

जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य रक्तदान है। रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है, और इससे एक व्यक्ति की जान भी बच सकती है, रक्तदान स्त्री या पुरुष कोई भी कर सकता है।
कुछ व्यक्ति होते हैं, जो रक्दान देने से डरते हैं, इसलिए हर साल विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) 14 जून को मनाया जाता है। इससे लोगों में रक्तदान के जाकरूकता बढ़ती है, और वह रक्तदान करते हैं।

रक्तदान महादान होता है... धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं, और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें।

हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं, तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा, उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।


(युवा लेखक: प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम", लखनऊ, उत्तर प्रदेश)



अस्वीकरण (Disclaimer)
: लेखों / विचारों के लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी है. Article Pedia अपनी ओर से बेस्ट एडिटोरियल गाइडलाइन्स का पालन करता है. इसके बेहतरी के लिए आपके सुझावों का स्वागत है. हमें 99900 89080 पर अपने सुझाव व्हाट्सअप कर सकते हैं.

क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !


Article Pedia App - #KaamKaContent

** Industries List, we are covering for Premium Content Solutions!

Web Title: World Blood Donor Day, 14 June, Premium Unique Content Writing on Article Pedia



Post a Comment

0 Comments