जय जय जय हनुमान

Fixed Menu (yes/no)

जय जय जय हनुमान

Hanuman Bhakti, Hindi Poetry, Chaupai (Pic: Team Article Pedia)

लेखक / कवि: प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम" (Praful Singh)
Published on 9 Jun 2021 (Update: 9 Jun 2021, 6:53 PM IST)

लगी राम नाम की लगन, मारुति दौड़े चले आए, 
केसरी के पुत्र, पवन वेग पाकर पवनसुत कहलाए। 
चंचल सा तन पा कर भी शील के गुरु कहलाए, 
सूर्य निगल ना सके पर ग्यान के तेज में नहाए! 

राम नाम सुनकर हनुमान चले आए!! 

बानरों और दानवों को भी राम भजना सीखाए, 
जब लगी राम नाम धुन तो खुद रुद्र हनुमान बन आए। 
देख बल महाबलि कपिश के काल भी डेराए,
ब्रह्म, वरुण, कुबेर, इंद्रादी सब वर देने भागे चले आए। 

राम नाम सुनकर हनुमान चले आए!!

राम ही बसे हैं रोम रोम में, राम की लौ है हरदम जलाए,
देख शील लंगूर का, रावण सम राक्षस भी गुण गाए। 
जानकी सुत है प्रभु,अष्ट सिद्धी नौ निद्धी भी चरण दबाए। 

राम नाम सुनकर हनुमान चले आए!!

तोड़ के भ्रम,दंभ अर्जुन और भीम के अग्यान खाए, 
तोड़ भुजा अहिरावन की, पहाड़ संग सुशेन ले चले आए। 
जामवंत के सिखावन से लंका जारी चले आए। 

राम नाम सुनकर हनुमान चले आए!!

प्रभु राम काज हित सब "काम" को हर पल हराये, 
अक्षय कुमार मार रावन का अहंकार पवन में उड़ाए। 
जानकिशोकऩाशनम चिरंजीवी बन लंका से चले आये, 
तुलसी पे करके कृपा रामचरितमानस भी गवाऐं। 

राम नाम सुनकर हनुमान चले आए!!

दीजिए निज भक्ति जन जन में हे प्रभु 
साखी के हृदय में भी राम भक्ति की ज्योत जलाए। 

राम नाम सुनकर हनुमान चले आए!!

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के सर्वोत्तम सेवक, सखा, सचिव और भक्त अतुल बल के स्वामी पराक्रम, ज्ञान और सेवा के आदर्श संगम विवेक, ज्ञान, बल, पराक्रम, संयम, सेवा, समर्पण, नेतृत्व संपन्नता आदि विलक्षण गुणों के धनी ऐसे वीर बजरंगबली हनुमान जी को नमन!



(युवा लेखक: प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम", लखनऊ, उत्तर प्रदेश)



अस्वीकरण (Disclaimer)
: लेखों / विचारों के लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी है. Article Pedia अपनी ओर से बेस्ट एडिटोरियल गाइडलाइन्स का पालन करता है. इसके बेहतरी के लिए आपके सुझावों का स्वागत है. हमें 99900 89080 पर अपने सुझाव व्हाट्सअप कर सकते हैं.

क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !


Article Pedia App - #KaamKaContent

** Industries List, we are covering for Premium Content Solutions!

Web Title: Hanuman Bhakti, Hindi Poetry, Chaupai, Premium Unique Content Writing on Article Pedia



Post a Comment

0 Comments