आर्टिकल पीडिया ऐप इंस्टाल करें व 'काम का कंटेंट ' पढ़ें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.articlepedia
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.articlepedia
SHRI RAM MANDIR CHHODAHAR BALLIA |
बलिया जिले के मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर हनुमानगंज नामक कस्बा है और वहीं से तकरीबन 2 किलोमीटर अंदर छोड़हर गांव में श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण हुआ है। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी द्वारा बनाया गया यह मंदिर बेहतरीन ढंग से निर्मित किया गया है और यहां आध्यात्मिकता का अनुभव निश्चय ही आपको प्राप्त होगा।
SHRI RAM MANDIR CHHODAHAR BALLIA |
मंदिर का सौंदर्य देखते ही बनता है और श्री राम जानकी और लक्ष्मण के साथ विराजमान भगवान राम की मूर्ति को आप देखते ही रह जाएंगे। श्री राम जानकी के अलावा हनुमान जी की विशाल मूर्ति यहाँ बनी हुई है। वहीं इस मंदिर में माँ दुर्गा और भगवान शंकर और पार्वती की मूर्ति भी लगी है।
SHRI RAM MANDIR CHHODAHAR BALLIA |
अगर आप निजी वाहन से जाते हैं तो बच्चों के साथ एक छोटा-मोटा पिकनिक स्पॉट भी हो सकता है। इस मंदिर के बाहर आपको समोसे, पकौड़े और लवंग लतिका, ब्रेड पकोड़े इत्यादि की लोकल दुकानें मिलेगी जिसका आनंद आप अवश्य लें।
SHRI RAM MANDIR CHHODAHAR BALLIA |
कैसे पहुंचे - यह स्थान बलिया शहर से 5 किलोमीटर दूर बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर पड़ेगा। आपको हनुमान गंज से शंकरपुर जाने वाले रोड से लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर अंदर जाना होगा तो यह मंदिर आपको रोड पर ही दिख जायेगा।
अगर आप इस मंदिर के बारे में कोई और जानकारी बताना चाहते हैं या आपके पास इससे सम्बंधित वीडियो या अच्छे फोटो हैं तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सऐप कर सकते हैं या फ़ोन कर सकते हैं।
राइटर - विंध्यवासिनी सिंहफोन नंबर - 9990089080ईमेल - [email protected]
क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !** See, which Industries we are covering for Premium Content Solutions!
Web Title: Premium Hindi Content on...
0 Comments